सनातन धर्म में ये मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में पित्रों के लिए किया गया पिंड दान और तर्पण पित्रों को संतुष्टि मिलती है और इस से पितृ के साथ आने वाली पीढ़ी का भी उधार हो जाता है श्राद्ध पक्ष में देश भर में ऐसे कई स्थान हैं जहां पिंड दान करने से पित्रों को मोक्ष मिलने की बात कही जाती है
इसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, शास्त्रों में बताया गया है कि गया वो स्थान है जहां पर पिंड दान करने से108 कुलों और आने वाली पीढ़ी का उद्धार ही जाता है
पुराणों में गया जी को मोक्ष स्थली के नाम से जाना जाता है
क्योंकि यहां पर साक्षात भगवान विष्णु जी पितृ देव के रूप में निवास करते हैं, गया जी बिहार राज्य में स्थित है और फल्गु नदी के किनारे पर किया गया पिंडदान बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसा कहा जाता है कि जिसने भी गया जी में पिंडदान किया है, वह पितृ ऋण से मुक्त हो जाएगा।
